कोहरे का कहर, फोरलेन पर टकराई 7 गाड़ियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
गोरखपुर में कोहरे के कारण बाघागाड़ा पुल के पास सात गाड़ियों की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज...
गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। कोहरे की चादर ने गुरुवार की तड़के फोरलेन पर कोहराम मचा दिया। बाघागाड़ा पुल के पास एक के बाद एक हुई सात गाड़ियों की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 50 वर्षीय बस ड्राइवर की हालत गंभीर देखकर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि 30 वर्षीय एक मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष घायलों को मामूली चोटें आने की वजह से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथिमिक इलाज के बाद उनकी छुट्टी कर दी। उधर गीडा पुलिस सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है।
गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा पुल के पास सुबह करीब 5:30 बजे भीषण कोहरे के बीच हरियाणा से जेनरेटर लादकर गुवाहाटी जा रही ट्रेलर ने आगे चल रहे एक पिकअप को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि पिकअप डिवाइडर के बीच जाकर पलट गई। तभी दिल्ली से 46 सवारियों को बैठाकर बिहार के सीतामढ़ी के जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर फोरलेन से खाई में चली गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोटें आने की खबर नहीं है। उधर पिकअप में ठोकर मारनेवाली ट्रेलर में अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से उसके पीछे-पीछे चल रही एक और सवारी बस पीछे से ट्रेलर में घुस गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बस ड्राइवर 50 वर्षीय अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया है। वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के भवानीगढ़ का रहनेवाला है। जबकि पैसेंजर श्यामसुंदर, जोखू आदि को मामूली चोटें आई हैं। इसी के बाद फिर एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली और बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि ट्राली के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान लखनऊ से बाइक चलाते घर लौट रहा कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के बगपरना गांव का रहनेवाला 30 वर्षीय मजदूर फूलचंद चौधरी घायल हो गया। उसका दाहिना पैर टूट गया है। जिला अस्पताल के मेल आर्थो वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है। इसी दौरान सरिया लादकर जा रही एक अन्य ट्रैक्टर-ट्राली ने भी एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।
-------
लगा लम्बा जाम
कोहरे के बीच हुई दुर्घटना की वजह से बाघागाड़ा फोरलेन पर तेनुआ टोल प्लाजा तक करीब पांच किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। गीडा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जाम खुलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।