ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसीएमओ की जांच में गायब मिले पांच डॉक्टर और 14 कर्मचारी

सीएमओ की जांच में गायब मिले पांच डॉक्टर और 14 कर्मचारी

दस्तक अभियान की जांच करने निकले सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने शुक्रवार को चार अस्पतालों की जांच की। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर पांच डाक्टर व नौ कर्मचारी गायब...

सीएमओ की जांच में गायब मिले पांच डॉक्टर और 14 कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 28 Jul 2018 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

दस्तक अभियान की जांच करने निकले सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने शुक्रवार को चार अस्पतालों की जांच की। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर पांच डाक्टर व नौ कर्मचारी गायब मिले।

सीएचसी सिंहोरिया के निरीक्षण में वार्ड ब्वाय विनोद कुमार, बृजेश गुप्ता, जय सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रीती पटेल, संध्या मद्धेशिया, डा. रेनू व डा. राजेश अनुपस्थित मिले। इनका वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है। सीएचसी सिंहोरिया के प्रसव कक्ष एवं इंडोर में उपकरण का रखरखाव तथा सफाई बेहतर पाये जाने पर नीलम, शीला पटेल व सफाईकर्मी को 500 रुपए इनाम दिया।

सीएमओ ने सीएचसी पिपराइच का भी निरीक्षण किया। यहां पर यहां पर सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डा. वी. के. चौधरी व सीएमओ ने संयुक्त रूप से किया। यहां पर आलोक चतुर्वेदी, किरन हेनरी, डा. नीता सिंह, डा. कविता दूबे अनुपस्थित मिलीं। अमृत कुमार 6 दिन से अनुपस्थित मिले। पीएचसी पतरा में सफाई ठीक नहीं मिली। अतिरिक्त पीएचसी उनौला में सफाई व्यवस्था खराब पाई गई। न्यू पीएचसी जंगल धूसड़ के परिसर में पानी भरा पाया गया। सीएमओ ने निर्देश दिया कि मिट्टी की तत्काल भराई कराई जाय।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें