ट्रेन में चोरी करने के पांच आरोपित गिरफ्तार
Gorakhpur News - गोरखपुर में जीआरपी ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 10 मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद हुआ। सभी आरोपित संतकबीरनगर और पश्चिम चंपारण के निवासी...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन, ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर चोरी करने वाले पांच आरोपितों को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल और एक चाकू बरामद कर लिए। पकड़े गए आरोपित संतकबीरनगर व पश्चिम चंपारण (बिहार) के निवासी है। जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार के पास गश्त कर रहे थे। संदेह पर पांच युवकों को रोका तो वह भागने लगे। घेराबंदी करके टीम ने सभी को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद स्थित ट्यूबेल कालोनी निवासी मनीष यादव,नूर मस्जिद के पास रहने वाले छोटू विश्वकर्मा,वार्ड नंबर तीन के बरई टोला में रहने वाले सचिन चौरसिया,बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित शिकारपुर के डिउलिया पिपरा गांव में रहने वाले चुलबुल मुखिया और अमरेश कुमार के रूप में हुई।
सीओ जीआरपी विनोद सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ट्रेन, प्लेटफार्म व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चोरी करते हैं। चोरी का मोबाइल फोन बेचने और वारदात करने के इरादे से वे सभी रेलवे स्टेशन आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।