ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर मनबढ़ों ने रंगबाजी में चलाई थी बैंककर्मी पर गोली

मनबढ़ों ने रंगबाजी में चलाई थी बैंककर्मी पर गोली

गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के कैंसर अस्पताल के पास रेलवे कोआपरेटिव बैंक के कार्यालय अधीक्षक और कारोबारी मोहम्मद मैनुद्दीन उर्फ मंटू पर मनबढ़ों ने रंगबाजी में गोली चलाई थी। पुलिस ने मौके से बरामद...



मनबढ़ों ने रंगबाजी में चलाई थी बैंककर्मी पर गोली
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 25 Sep 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के कैंसर अस्पताल के पास रेलवे कोआपरेटिव बैंक के कार्यालय अधीक्षक और कारोबारी मोहम्मद मैनुद्दीन उर्फ मंटू पर मनबढ़ों ने रंगबाजी में गोली चलाई थी। पुलिस ने मौके से बरामद बाइक के जरिए उनमें से तीन युवकों की पहचान कर ली है। मैनुद्दीन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत छह लोगों पर हत्या के प्रयास केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। शाहपुर के घोषीपुरवा मोहल्ला निवासी रिटायर रेलकर्मी जलालुद्दीन उर्फ जेडी के बेटे मैनुद्दीन उर्फ मंटू रविवार को राप्ती काम्पलेक्स में अपनी निर्माणाधीन दुकान से रविवार की रात करीब दस बजे घर के लिए निकले। वह कार से घर जा रहे थे। वह गीता वाटिका से आगे कैंसर अस्पताल से घोषीपुरवा मोहल्ले की तरफ मुड़े तो सड़क पर बाइक खड़ी कर कुछ युवक शराब पी रहे थे। मैनुद्दीन ने कार का हार्न बजाया लेकिन युवकों ने सड़क से बाइक नहीं हटाई। वह कार से उतर कर उनके पास पहुंचे और बाइक हटाने के लिए कहे। युवकों में से एक ने तमंचा निकाला और फायर झोंक दिया। मैनुद्दीन वहां से जान बचाकर भागे। इस दौरान वह नाले में गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग दौड़े। लोगों को आते देख युवक भाग निकले। इस दौरान उनमें से तीन की बाइक मौके पर छूट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बाइक कब्जे में ले ली। बाइक के जरिए पुलिस ने तीन युवकों की पहचान कर ली है जिनमें निकट गीता वाटिका निवासी आशू, रमेश यादव और अनुराग के रूप में हुई। पुलिस ने घायल के पिता जलालुद्दीन की तहरीर पर तीनों युवकों के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। शाहपुर इंस्पेक्टर मनोज पाठक ने बताया कि गोली चलाने वाले युवकों की तलाश की जा रही। इसमें से रमेश यादव देवरिया का रहने वाला है। वह गीता वाटिका के पास किराये का कमरा लेकर रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें