रुस्तमपुर में हॉस्पिटल में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी , कोई हताहत नहीं
Gorakhpur News - गोरखपुर के रुस्तमपुर में एक हॉस्पिटल में शॉट सर्किट से आग लग गई। हॉस्पिटल में मरीज भर्ती थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के...
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर रुस्तमपुर में गुरुवार को एक हॉस्पिटल में शॉट सर्किट से आग लग गई। हॉस्पिटल में मरीज भर्ती थे। आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर हाईवे पर संजय फ्रैक्चर क्लिनिक है। इसके संचालक डॉ. संजय विश्वकर्मा हैं। हॉस्पिटल में आर्थो के मरीज भर्ती किए जाते हैं। जबकि अंदर की तरफ डॉक्टर अपने परिवार के साथ रहते हैं। हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई।
इसके बाद हॉस्पिटल के बाहर लॉन में लगी एसीपी (एल्युमीनियम कम्पोजिट पैनल) की सीट धू-धूकर जलने लगी। आग देखकर लोग घबरा गए। अपने-अपने मरीजों के पास परिजन पहुंच गए। उन्हें दूसरी जगह ले जाने का प्रबंध करने लगे। तभी हॉस्पिटल से फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को कॉल किया गया। 10 मिनट में टीम आकर रेस्क्यू शुरू कर दी। दमकल की 2 गाड़ियों के साथ पहुंची टीम ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। फायर स्टेशन ऑफिसर शांतनू यादव ने बताया कि आग अंदर तक फैल जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। समय से रेस्क्यू शुरू करने की वजह से बाहर ही आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक पैनल में शॉट सर्किट से आग लगी है। जिससे हॉस्पिटल के लॉन में छाया के लिए लगाई गई एसीपी सीट पिघल कर गिरने लगी। उधर, आग लगने से रूस्तमपुर इलाके में बदलों में धुआं छा गया। इस दौरान आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




