बाइक खड़ी करने के विवाद में मारपीट, छह घायल
सहजनवा (गोरखपुर) । हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में रविवार सुबह...

सहजनवा (गोरखपुर) । हिन्दुस्तान संवाद
सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में रविवार सुबह दरवाजे पर बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
भगौरा में शनिवार रात चन्द्रिका उर्फ विक्की नशे की हालत में बाइक लेकर आया और चुन्नीलाल के दरवाजे पर खड़ा कर दिया। जिसको लेकर चुन्नीलाल के परिवार के लोगों ने एतराज किया। इसके बाद नशे की हालत में चन्द्रिका उर्फ विक्की विवाद करने लगा। पड़ोस के लोगों ने समझा बुझा कर शांत कराया। आरोप है कि रविवार सुबह आठ बजे के करीब सुधीर मजदूरी करने जा रहा था। फिर दोनों में विवाद होने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से लाठियां और ईंट पत्थर चलने लगे, जिसमे एक पक्ष से माफी पत्नी चन्द्रिका 42 वर्ष, सरिता पत्नी लालचन्द 35 वर्ष, चन्द्रिका उर्फ विक्की 45 वर्ष, दूसरे पक्ष से विकास उर्फ विक्की पुत्र चुन्नीलाल 26 वर्ष, दिव्या पुत्री चुन्नीलाल 16 वर्ष लक्ष्मीदेवी पत्नी चुन्नीलाल 40 वर्ष घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षो के घायलों को सीएचसी सहजनवा भेजा। तथा दोनों पक्षो की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
