ट्रांसफार्मर से टकरा कर बाइक सवार की मौत,दूसरा गंभीर
Gorakhpur News - पीपीगंज-जसवल मार्ग पर आधी रात हुआ था हादसापीपीगंज-जसवल मार्ग पर आधी रात हुआ था हादसा पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज-जसवल मार्ग के सपहिया के समीप मा

पीपीगंज-जसवल मार्ग पर आधी रात हुआ था हादसा बैरघट्टा से रात 12 बजे किसी काम से जा रहे थे पीपीगंज
पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज-जसवल मार्ग के सपहिया के समीप मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया, निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
पीपीगंज थानाक्षेत्र के बैरघट्टा निवासी 22 वर्षीय धीरज उर्फ भोलू अपने पट्टीदार परशुराम पुत्र रामबृक्ष के साथ सोमवार की रात करीब बारह बजे एक बाइक से किसी कार्यवश अपने साथी के साथ पीपीगंज जा रहा था। इसी दौरान रमवापुर मोड़ पर उसकी बाइक सपहिया तिराहे पर सड़क के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर के चबूतरे से टकरा गई।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां धीरज को मृत घोषित कर दिया। साथ ही गम्भीर रूप से घायल परशुराम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालत बिगड़ने के बाद परशुराम के परिजनों ने उसे शहर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।