प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को काग्रेसियों ने उपवास रखकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर...

Ajayगोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता,गोरखपुर Mon, 25 May 2020 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को काग्रेसियों ने उपवास रखकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर विरोध स्वरूप उपवास रखकर प्रदेश अध्यक्ष की जल्द से जल्द रिहाई की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का रवैया तानाशाही भरा है। जब तक प्रदेश अध्यक्ष को रिहा नहीं किया गया, तब तक उपवास चलता रहेगा। इस मौके पर संजय चौबे, रामशबद ओझा, राजेश यादव ,चंद्रभूषण पांडेय, तौक़ीर आलम, हरिद्वार पांडे आदि शामिल रहे। उधर, जिला महासचिव जयंत पाठक मौजूद रहे।
