ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर मंडल के किसानों को गन्ना मू्ल्य का 71.56 फीसदी भुगतान मिला

गोरखपुर मंडल के किसानों को गन्ना मू्ल्य का 71.56 फीसदी भुगतान मिला

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता/राजीव दत्त पाण्डेय गोरखपुर मण्डल के चार जिलों में पेराई सत्र...

गोरखपुर मंडल के किसानों को गन्ना मू्ल्य का 71.56 फीसदी भुगतान मिला
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 22 Jan 2022 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता/राजीव दत्त पाण्डेय

गोरखपुर मण्डल के चार जिलों में पेराई सत्र 2021-22 में 354.35 करोड़ मूल्य के 139.72 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई की है। इस गन्ना मूल्य का तकरीबन 72 फीसदी 2.54 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का किसानों के खाते में भुगतान भी कर दिया है। शेष 100.77 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य भुगतान के लिए चीनी मिलों पर शासन स्तर पर निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के बीच गन्ना मूल्य भुगतान की मौजूदा स्थिति से किसान अच्छा महसूस कर रहे हैं।

गोरखपुर जिले में पिपराइच, महराजगंज जिले में गड़ौरा और सिसवा बाजार, कुशीनगर जिले में हाटा, रामकोला-पी, कप्तानगंज, सेवरही और खड्डा और देवरिया जिले की प्रतापपुर चीनी मिल मौजूदा पेराई सत्र में संचालित हुई। इन चीनी मिलों में 140 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई कर 10.62 फीसदी परता के साथ 14.81 लाख क्विंटल चीनी बनाई है। इन चीनी मिलों में गडौरा चीनी मिल में 16 जनवरी से पेराइ सत्र खत्म हो चुका है। मौजूदा सत्र का बकाया 5.31 करोड़ में कोई भुगतान नहीं किया है। प्रतापपुर और कप्तानगंज चीनी मिल फिलहाल चल रही है लेकिन मौजूदा पेराई सत्र का क्रमश: 17.34 एवं 34.17 करोड़ रुपये में एक भी रुपये का गन्ना मू्ल्य भुगतान नहीं किया है। बल्कि पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं। यही वजह है कि गडौरा, कप्तानगंज और प्रतापपुर को किसान पेराई के लिए गन्ना भी काफी कम मात्रा में दे रहे हैं।

रामकोला-पी और हाटा गन्ना मूल्य भुगतान में अव्वल

कुशीनगर जिले की रामकोला पी और हाटा चीनी मिल ने गोरखपुर मण्डल में न केवल सर्वाधिक गन्ना की पेराई है बल्कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान भी एडवांस कर रहे हैं। सर्वाधिक 33.63 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई कर रामकोला पी चीनी मिल सर अव्वल नम्बर है। 11.03 फीसदी चीनी परता के साथ 3.71 लाख क्विंटल चीनी बनाई, वहीं 92.14 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य के सापेक्ष 105.63 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। इसी तरह हाटा चीनी मिल ने भी 32.43 लाख क्विंटल गन्ना पेराई कर 11.05 फीसदी चीनी परता के साथ 3.58 क्विंटल चीनी का उत्पाद किया है। हाटा मिल ने 80 करोड़ रुपये गन्ना मू्ल्य के सापेक्ष 85.45 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया है।

-----------

चीनी मिल- गन्ना मूल्य-भुगतान

गडौरा-5.32-00

सिसवा बाजार-22.18- 15.11

पिपराइच- 32.77-19.80

हाटा-79.68-85.45

रामकोला पी- 92.14-105.63

कप्तानगंज- 34.17-00

सेवरही-50.43-14.07

खड्डा-20.31-13.52

प्रतापपुर-17.35-00

---------------

‘‘किसानों को गन्ना मूल्य का यथा शीघ्र भुगतान कराने की कोशिशे जारी हैं। गडौरा, कप्तानगंज और प्रतापपुर चीनी मिल ने मौजूदा पेराई सत्र का भुगतान नहीं किया लेकिन उनसे पिछले पेराई सत्र का बकाया भुगतान कराया जा रहा है। किसानों को समय से गन्ना मूल्य दिलाना प्राथमिकता है।

उषा पाल, उप आयुक्त गन्ना गोरखपुर

--------------

और खुश है किसान भाई

सेवरही गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन राजू राय, प्रगतिशील गन्ना किसान मनोज राय, जंटू कुशवाहा, राम प्रवेश गुप्ता, हाटा के प्रगतिशील किसान रामज्ञा गुप्ता और बृजेश सिंह कहते हैं कि गन्ना मूल्य पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार समय से मिल जा रहा है। फिलहाल किसानों को भुगतान मिलने से राहत मिली है लेकिन गन्ना का एरिया और उत्पादन घटने का उन्हें भी मलाल है। चीनी मिलों को पर्याप्त मात्रा में गन्ना नहीं मिल पा रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें