खेत में काम कर रहे मजदूर और उसके परिवार को पीटा
सहज़नवा, हिन्दुस्तान संवाद गीडा क्षेत्र के जीतपुर में मनबढ़ों ने खेत में काम कर...

सहज़नवा, हिन्दुस्तान संवाद
गीडा क्षेत्र के जीतपुर में मनबढ़ों ने खेत में काम कर रहे मजदूर और उसकी पत्नी और बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। इससे सभी बुरी तरह घायल हो गए, मजदूर की शिकायत पर गीडा पुलिस ने रविवार को दो नामजद और कुछ अज्ञात पर मारपीट का केस दर्ज किया है।
बाघागाड़ा टोला जीतपुर निवासी रामरती ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत में काम करने गया हुआ था। जहां पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोग खेत में आकर गाली देने लगे,जब विरोध किया तो सभी ने मिलकर उनको व उनके परिवार को बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा। इससे सभी घायल हो गए। मजदूर रामरती की शिकायत पर गीडा पुलिस ने आरोपी दो भाइयों पेपसी, विशाल, पुत्रगण मिट्ठू और कुछ अज्ञात पर मारपीट धमकी देने का केस दर्ज किया है।
