ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकुशीनगर में दूसरे स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

कुशीनगर में दूसरे स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

बोर्ड परीक्षा में मंगलवार की सुबह हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में कुशीनगर के गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कालेज पडरौना के कमरा नम्बर आठ में दूसरे के स्थान परीक्षा देते हुए एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया।...

कुशीनगर में दूसरे स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
हिन्दुस्तान टीम , कुशीनगर Tue, 12 Feb 2019 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बोर्ड परीक्षा में मंगलवार की सुबह हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में कुशीनगर के गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कालेज पडरौना के कमरा नम्बर आठ में दूसरे के स्थान परीक्षा देते हुए एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। वह प्रवेशपत्र व आधार कार्ड को फर्जी बनवाकर परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज पडरौना में एक नकलची अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया है। 
बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा जिले के 151 केंद्रों पर शुरू हुई। पडरौना के गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कालेज के कमरा नम्बर आठ में लक्ष्मीबाई इंटर कालेज पडरौना के परीक्षार्थी की जगह फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी की देखरेख में चल रही परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक रत्नाकर मिश्र के अलावा आंतरिक सचल दल में शामिल ज्ञान प्रकाश पाठक, जीतेंद्र मिश्र, मृत्युंजय शुक्ल, शेषनाथ सिंह व अजय पांडेय आदि की टीम परीक्षार्थियों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान प्रवेशपत्र, रजिस्ट्रेशन व आधार कार्ड के मिलान के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी को पेपर के अंतिम समय में दबोच को पुलिस को सूचना दी। कोतवाली के एसआई जगमोहन राय, चौकी इंचार्ज विवेकानंद यादव आदि पुलिस कर्मियों ने विद्यालय में पहुंचकर परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया। केंद्र व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि इस फर्जी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर लगे फोटो को प्रमाणित किया गया था। परीक्षार्थी ने शातिरपना दिखाते हुए आधार कार्ड व प्रवेश पत्र फर्जी बनवाकर परीक्षा केंद्र पर सबसे बाद में प्रवेश किया था। केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षार्थी की रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय के साथ डीआईओएस को की है।

‘‘सुबह हाईस्कूल के पेपर में गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कालेज पडरौना में दूसरे स्थान पर परीक्षा देते हुए एक फर्जी परीक्षार्थी तथा उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज पडरौना में एक नकलची पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है।’’
उदयप्रकाश मिश्र, डीआईओएस

हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज पडरौना के कमरा नम्बर 18 में हनुमान इंटरमीडिएट कालेज के एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए कक्ष निरीक्षक रवि प्रताप शुक्ल व रवि चौहान ने दबोचकर रस्टीकेट कर दिया। केंद्र व्यवस्थापक जगमोहन तिवारी ने परीक्षार्थी को दूसरी कापी पर परीक्षा दिलाने के बाद ए और बी कापियों को क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर को भेजकर इसकी रिपोर्ट डीआईओएस से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें