ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसिद्धार्थ विवि: 223 केंद्रों पर 2.17 लाख छात्र-छात्राएं आज से देंगे परीक्षा

सिद्धार्थ विवि: 223 केंद्रों पर 2.17 लाख छात्र-छात्राएं आज से देंगे परीक्षा

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हो रही हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार से छह जिलों के 223 केंद्रों पर 2.17 लाख...

सिद्धार्थ विवि: 223 केंद्रों पर 2.17 लाख छात्र-छात्राएं आज से देंगे परीक्षा
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,सिद्धार्थनगरTue, 13 Mar 2018 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हो रही हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार से छह जिलों के 223 केंद्रों पर 2.17 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विवि प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी अनिवार्य कर दिया है। 

सिद्धार्थ विवि से छह जिलों के 254 कॉलेज संबंध है। इनकी परीक्षाएं 223 परीक्षा केंद्रों पर होगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उड़नदस्ता तो बनाया ही है आंतरिक सचलदस्ता की भी गठन किया है जो परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्ति तक नजर बनाए रखेंगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं जिससे परीक्षा के दौरान की सारी गतिविधियों कैद होती रहें। इन परीक्षा केंद्रों पर 2.17 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। छात्राओं को सुविधा देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिन कॉलेजों में 70 से अधिक छात्राएं हैं उन्हें स्वकेंद्र बना दिया है। इससे कम संख्या वाले कॉलेजों व सभी छात्रों का सेंटर दूसरे कॉलेज में भेजा गया है। 

सभी केंद्राध्यक्षों को नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया जा चुका है। जिन केंद्रों पर नकल की शिकायत मिलेगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
प्रोफेसर रजनीकांत पाण्डेय, कुलपति

सिद्धार्थ विवि के अधीन हैं यह छह जिले
सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, बलरामपुर व श्रावस्ती 

254 डिग्री कॉलेज, 223 परीक्षा केंद्र
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अधीन छह जिलों के 254 डिग्री कॉलेज हैं। इनमें से विवि प्रशासन ने 223 को ही परीक्षा केंद्र बनाया है

रखनी होगी सीसीटी फुटेज
जिन परीक्षा केंद्रों पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परीक्षा करा रहा है। इन सभी को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। विवि प्रशासन ने केंद्राध्यक्षों से कहा है कि वह फुटेज को सुरक्षित रखेंगे जिससे जब भी जरूरत होगी मांगने पर मिल जाए। 

इन विषयों की परीक्षा आज 
पहली पाली सुबह आठ से 11 बजे
: बीए प्रथम वर्ष --- राजनीतिशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र
: बीएससी प्रथम वर्ष---भौतिकी, प्राणी विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र
: बीए द्वितीय वर्ष राजनीतिशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र, 
: बीएससी दितीय वर्ष भौतिकी व प्राणिविज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र
: बीएससी तृतीय वर्ष रसायन शास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस व सीड टेक्नॉलॉजी प्रथम प्रश्नपत्र 

द्वितीय पाली दो से पांच बजे 
: बीए तृतीय वर्ष अर्थशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र
: बीकॉम प्रथम वर्ष ग्रुप ए अकॉउंट एंड स्टैटिक्स प्रथम प्रश्नपत्र
: बीकॉम तृतीय वर्ष ग्रुप ए कारपोरेट एकाउंटिंग व ग्रुप बी फाइनेंसियल स्टेटमेंट एनालाइस प्रथम प्रश्नपत्र 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें