प्रवर्तन बल प्रभारी कर्नल डीके सिंह को काम करने से रोका
फोटो - पार्षदों को दो दिन में एक्शन लेकर अवगत कराने का मेयर और नगर

फोटो :
- पार्षदों को दो दिन में एक्शन लेकर अवगत कराने का मेयर और नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन
- वार्ड संख्या 61 पार्षद शहाब अंसारी से प्रवर्तन दल प्रभारी से रविवार को हुई कहासुनी का मामला
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।
नगर निगम के पार्षद शहाब अंसारी से हुई कहासुनी के बाद प्रवर्तन बल प्रभारी (इंफोर्समेंट टास्क फोर्स-ईटीएफ) सेवानिवृत कर्नल डीके सिंह के खिलाफ पार्षदों ने सोमवार को एकजुटता दिखाते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। जिस पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने दो दिन में नगर आयुक्त कर्नल सिंह के खिलाफ एक्शन लेकर पार्षदों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। तय अवधि में कार्रवाई न होने पर पार्षद संवैधानिक तरीके से विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
नगर निगम के वार्ड संख्या-61 साहबगंज के पार्षद शहाब अंसारी और नगर निगम इंफोर्समेंट टास्क फोर्स (ईटीएफ) के प्रभारी रिटायर कर्नल डीके सिंह के बीच हुए रविवार की दोपहर हुई कहासुनी का मामला सोमवार को भी गरम रहा। महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बैठक कर चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि दो दिन में एक्शन लिया जाएगा। जिस पर पार्षदों ने सहमति जताते हुए कहा कि अगर दो दिन में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाएगी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यकारिणी व बोर्ड की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में उप सभापति धर्मदेव चौहान, शहाब अंसारी, जिलाउल इस्लाम, देवेंद्र गौड़ पिंटू,जियाउल ऋषि मोहन वर्मा, अजय राय, रणंजय सिंह जुगनू, अजय यादव, रमेश यादव, चंद्र प्रकाश सिंह गोली, नूर मोहम्मद, विश्वजीत त्रिपाठी, मोहन सिंह, अजय ओझा, शहाब अंसारी, अमीरुद्दीन अंसारी, अभिषेक शर्मा, शिवेंद्र मिश्रा, चंद्रभान प्रजापति, राजेंद्र तिवारी, मनु जायसवाल, अशोक यादव, अलीमुन निशा, उपेंद्र सिंह, शाहिद अख्तर, जुबैर अहमद, आयशा खातून समेत सभी पार्षद मौजूद रहे। एकजुट पार्षदों ने प्रवर्तन दल प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी भी की।
---
