ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरचुनाव ड़यूटी की अच्‍छी बात, बूथों पर जाते ही मिल जाएगा भत्ता

चुनाव ड़यूटी की अच्‍छी बात, बूथों पर जाते ही मिल जाएगा भत्ता

पोलिंग बूथों पर जाते ही पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी का भत्ता मिल जाएगा। इसके लिए सोमवार को ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों में ट्रेजरी से करीब 44.01 लाख रुपये वितरित किए गए। सभी...

चुनाव ड़यूटी की अच्‍छी बात, बूथों पर जाते ही मिल जाएगा भत्ता
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 20 Nov 2017 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पोलिंग बूथों पर जाते ही पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी का भत्ता मिल जाएगा। इसके लिए सोमवार को ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों में ट्रेजरी से करीब 44.01 लाख रुपये वितरित किए गए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मंगलवार को बूथों पर जाकर प्रत्येक पोलिंग पार्टियों को 5100-5100 रुपये का पैकेट देंगे। पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी को 1550, मतदान अधिकारी प्रथम को 1150, मतदान अधिकारी द्वितीय को 900, मतदान अधिकारी तृतीय को 600 तथा अतिरिक्त मतदान अधिकारी को 900 रुपये भत्ते के तौर पर मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें