Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरEmployees Outraged Over Central Government s DA Arrears Decision in Lok Sabha Monsoon Session

एरियर इंकार करने के विरोध में कर्मचारियों में रोष

गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लोकसभा के मानसून सत्र में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के बयान से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सरकार ने 18 महीने के डीए के एरियर पर रोक लगा दी थी। कर्मचारी संगठनों ने...

एरियर इंकार करने के विरोध में कर्मचारियों में रोष
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 Aug 2024 03:21 PM
हमें फॉलो करें

गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लोकसभा के मानसून सत्र में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा दिए गए बयान को लेकर कर्मचारियों मे भारी आक्रोश है। केन्द्र सरकार ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए 18 महीने के डीए के एरियर पर रोक लगा दी थी। कोरोना काल बीत जाने के बाद से कर्मचारी संगठनों ने सरकार को ज्ञापन व पत्राचार के माध्यम से मांग की थी कि कर्मचारी पेंशनरों के 18 महीने के एरियर दिए जाएं।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने एक बैठक में कहा कि अब स्पष्ट हो गया है कि केन्द्र सरकार कर्मचारी विरोधी है। पहले वित्त सचिव टीवी राघवन का पुराना पेंशन विरोधी बयान और अब वित्त राज्यमंत्री का एरियर से इनकार से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है इसका खामियाजा आनेवाले समय में सरकार को भुगतना पड़ेगा।

इस अवसर पर रूपेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मदनमुरारी शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, कौशल किशोर शुक्ल, रविन्द्र, कुंवर, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, जामवंत पटेल, फुलई पासवान, ओंकारनाथ राय, प्रभुदयाल सिन्हा, बंटी श्रीवास्तव, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें