Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsEmotional Depiction of Ram s Exile at Shri Shri Adarsh Ramleela Committee
प्रभु श्रीराम के वनवास का भावुक मंचन

प्रभु श्रीराम के वनवास का भावुक मंचन

संक्षेप: Gorakhpur News - गगहा में श्रीश्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला के छठे दिन श्रीराम के वनवास का भावुक मंचन किया गया। सीता से विवाह के बाद राम अयोध्या लौटते हैं, लेकिन मंथरा के प्रभाव में कैकई पिता दशरथ से राम को...

Thu, 2 Oct 2025 02:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

गगहा, हिंदुस्तान संवाद। श्रीश्री आदर्श रामलीला समिति गंभीरपुर के तत्वाधान में रामलीला के छठे दिन बुधवार को श्रीराम के वनवास का भावुक मंचन किया गया। सीता से विवाह के बाद प्रभु राम सपत्नीक अयोध्या पहुंचते हैं तो पूरा नगर हर्षोल्लास में डूब जाता है। आगे गुरु वशिष्ठ की सलाह पर राजा दशरथ अपने ज्येष्ठ पुत्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को राजपाट सौंपने का फैसला करते हैं। उस समय मंथरा ने आकर कैकई की मती भ्रमित की। कैकई ने राजा दशरथ से भरत को राज्याभिषेक और दूसरे वरदान में राम को 14 वर्षों का वनवास मांग लिया। अयोध्या नगरी में शोक छा जाता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पिता दशरथ के वचन का पालन करते हुए श्रीराम पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के संग वन को चल दिए। इस दौरान सीनियर अधिवक्ता करुणेश प्रताप सिंह, आनंद सिंह, गौरव सिंह विकास, अवनीश सिंह भैरवपुर, संजय सिंह आदि बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।