एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
Gorakhpur News - गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक में एम्बुलेंस में महिला ने प्रसव किया। पूनम (25) को प्रसव पीड़ा के चलते एम्बुलेंस में डिलीवरी करानी पड़ी। एम्बुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन रागिनी ने सुरक्षित...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले में एम्बुलेंस में प्रसव का मामला सामने आया है। वाकया चरगांवा ब्लॉक का है। प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती को अस्पताल ले जाने के दौरान प्रसव हो गया। बताया जाता है कि चरगांवा के जमुनार निवासी पूनम (25) का नौंवा महीना चल रहा था। सोमवार की शाम को उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने आशा कार्यकर्त्री को सूचना दी। आशा के पहुंचने में देर होने पर प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी। ऐसे में परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए 102 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर महिला अस्पताल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस में पायलट के तौर पर उमाकांत और इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के तौर पर रागिनी तैनात रहीं।
वह प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि एम्बुलेंस में ही महिला को प्रसव शुरू हो गया। यह देखकर रागिनी ने एम्बुलेंस को किनारे लगवाया। इसके बाद एम्बुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने स्थिति समझकर वहां सुरक्षित सामान्य डिलीवरी कराई। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दोनों को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके लिए दिग्विजय मौर्य, वेदप्रकाश, सोनू, शैलेंद्र, शोएब, नीतिश कुमार द्विवेदी, अलोक त्रिपाठी ने ईएमटी रागिनी व पायलट उमाकांत उपाध्याय को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




