कॉरपोरेशन के चेयरमैन को पद से हटाया जाए
Gorakhpur News - गोरखपुर में बिजली कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की हटाने की मांग की और मुख्यमंत्री से ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन को चंदा देने की...

गोरखपुर, निज संवाददाता निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने बुधवार को मोहद्दीपुर स्थित अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली कर्मियों ने डॉ. आशीष गोयल को उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन पद से हटाए जाने की मांग की। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उप्र पॉवर कॉरपोरेशन और विद्युत वितरण निगमों द्वारा ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन को चंदा देने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय। साथ ही कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल को निर्देश दिया जाय कि वे एसोसिएशन के महामंत्री को पद छोड़ दें या पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन के पद से हटा दिया जाय।
इस दौरान इं पुष्पेन्द्र सिंह, इं. जीवेश नन्दन, इं अविनाश अग्रहरि, इं. अविनाश गौतम, इं. राकेश प्रजापति, इं. मुकेश पटेल, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, पूजा सिंह, इन्दु, पुष्पा त्रिपाठी, राकेश चौरसिया, राजकुमार सागर, पवन यादव, अरविंद मिश्रा, करुणेश त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, एवं सत्यव्रत पांडे आदि तथा जेई संगठन के शिवम चौधरी, अमित यादव, विजय सिंह, नितेश कुमार, प्रमोद यादव एवं रणंजय पटेल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




