Electricity Employee Loses 6 Lakhs in Fraud for Promised 60K Monthly Income 60 हजार महीना कमाने को दे दिए छह लाख, अब वापस पाने को गुहार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsElectricity Employee Loses 6 Lakhs in Fraud for Promised 60K Monthly Income

60 हजार महीना कमाने को दे दिए छह लाख, अब वापस पाने को गुहार

Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 60 हजार रुपये महीने कमाने के लालच में बिजली कर्मी ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 30 Dec 2024 02:31 AM
share Share
Follow Us on
60 हजार महीना कमाने को दे दिए छह लाख, अब वापस पाने को गुहार

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। 60 हजार रुपये महीने कमाने के लालच में बिजली कर्मी ने अपने छह लाख रुपये गंवा दिए। गार्ड की बातों पर यकीन कर दस रुपये के स्टांप पेपर पर लिखापढ़ी कर रुपये देने वाला बिजलीकर्मी अब मूलधन वापस पाने के लिए परेशान है। पीड़ित ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया है।

मोहद्दीपुर पावर हाउस इलाके के रहने वाले अजय कुमार झा ने पुलिस को बताया कि वह बिजली विभाग में नौकरी करता है, वहीं पर गार्ड की नौकरी करने वाले दिनेशकांत सिंह ने खोराबार निवासी शैलेश कुमार यादव से परिचय कराया और कहा कि आप इनको व्यापार के लिए 6 लाख रुपये दे दीजिये, मूलधन वापस मिलने तक प्रति माह 60 हजार रुपये लेते रहियेगा।

अजय झा का आरोप है कि दिनेशकांत के कहने पर स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी करके शैलेश यादव को 6 लाख रूपये दे दिए, लेकिन बाद में दिनेश व शैलेश की नियत खराब हो गई। दोनों ने अब तक एक भी रूपया नहीं दिया। रुपये मांगने पर गाली और जान से मारने की धमकी देते हैं। सीओ के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।