ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरओमीक्रोन के डर से होली का कारोबार हो रहा बे-रंग

ओमीक्रोन के डर से होली का कारोबार हो रहा बे-रंग

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता ओमीक्रोन के बढ़ते दायरे से होली का कारोबार बे-रंग होता दिख...

ओमीक्रोन के डर से होली का कारोबार हो रहा बे-रंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 27 Dec 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

ओमीक्रोन के बढ़ते दायरे से होली का कारोबार बे-रंग होता दिख रहा है। खानपान, अबीर-गुलाल से लेकर कपड़ा और ड्राईफ्रूट के कारोबारी सहमे हुए हैं। ऑर्डर देने से पहले कारोबारी काफी गुणाभाग कर रहे हैं। कपड़ा और ड्राईफ्रूट के कारोबारी रूटीन खरीदारी ही कर रहे हैं।

होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी में ओमीक्रोन वायरस का संक्रमण पीक पर होगा। ऐसे में होली से जुड़े कारोबार पर असर साफ दिख रहा है। होली में सर्वाधिक मांग चिप्स, पापड़, मिठाई, ड्राईफ्रूट आदि की होती है। चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल का कहना है कि होली को लेकर सूरत, नागपुर, बिकानेर आदि से कारोबारी ऑर्डर के लिए परेशान हैं। लेकिन ऑर्डर देने की हिम्मत नहीं हो रही है। समझ में नहीं आ रहा है कि ओमीक्रोन वायरस का होली में क्या रूप रहेगा। फिलहाल उतना ही ऑर्डर कर रहे हैं, जिसकी खपत हो जाए। चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया का कहना है कि सरकार द्वारा फ्री में बंटने वाला रिफाइंड तेल मार्च महीने तक मिलेगा। ऐसे में रिफाइंड की मांग प्रभावित हो गई है। होली में डिमांड प्रभावित होने की उम्मीद है।

पादरी बाजार में होली को लेकर चिप्स-पापड़ बनाने वाली संध्या श्रीवास्तव का कहना है कि फरवरी महीने तक इंतजार के बाद ही निर्णय लेंगे कि पापड़-चिप्स बनाना है या नहीं। वहीं कपड़े से जुड़े कारोबारी होली, वैवाहिक कार्यक्रम और ईद को लेकर तैयारी कर रहे हैं। चैंबर ऑफ टेक्सटाइल के अध्यक्ष राजेश नेभानी का कहना है कि विवाह, होली और ईद को देखते हुए ऑर्डर दिए जा रहे हैं। कपड़े के कारोबार पर असर की उम्मीद नहीं दिख रही है। रंग-गुलाल के कारोबारी भी सहमे हुए हैं। थोक कारोबारी शिवम पटवा का कहना है कि अभी तो पिछले साल का ही माल बचा हुआ है। नया ऑर्डर देने की हिम्मत नहीं हो रही है।

ड्राईफ्रूट और मिठाई कारोबारी भी सहमे

होली में ड्राईफ्रूट की भी अच्छी डिमांड होती है। मार्च में होली और अप्रैल में रोजा शुरू होने के बाद ड्राईफ्रूट की मांग बढ़ती है। ड्राईफ्रूट कारोबारी अनिल जायसवाल का कहना है कि 15 जनवरी से शुरू होने वाले वैवाहिक सीजन और मार्च में होली को लेकर ड्राईफ्रूट की मांग बढ़ने की उम्मीदें कम हुई है। फिलहाल शादी समारोह में 200 लोगों की संख्या निर्धारित है, जिसे कम भी किया जा सकता है। फिलहाल उतना ही डिमांड की जा रही है, जितनी खपत हो सके। मिठाई कारोबारी भीषम चौधरी का कहना है कि होली को लेकर अभी इंतजार है। मिठाई में कच्चा माल ही लगता है। फरवरी के शुरुआती दिनों में ओमीक्रोन की स्थिति को देखने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े