ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरतुर्कमानपुर में बजबजा रहीं नालियां, सर्राफ रेजीडेंसी चकाचक

तुर्कमानपुर में बजबजा रहीं नालियां, सर्राफ रेजीडेंसी चकाचक

जो अच्छी नौकरी, व्यवसाय करते हैं पॉश एरिया में रहते हैं, अपार्टमेंट की सुख-सुविधा भोग रहे हैं, वहां लॉकडाउन में बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है लेकिन...

जो अच्छी नौकरी, व्यवसाय करते हैं पॉश एरिया में रहते हैं, अपार्टमेंट की सुख-सुविधा भोग रहे हैं, वहां लॉकडाउन में बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है लेकिन...
1/ 2जो अच्छी नौकरी, व्यवसाय करते हैं पॉश एरिया में रहते हैं, अपार्टमेंट की सुख-सुविधा भोग रहे हैं, वहां लॉकडाउन में बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है लेकिन...
जो अच्छी नौकरी, व्यवसाय करते हैं पॉश एरिया में रहते हैं, अपार्टमेंट की सुख-सुविधा भोग रहे हैं, वहां लॉकडाउन में बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है लेकिन...
2/ 2जो अच्छी नौकरी, व्यवसाय करते हैं पॉश एरिया में रहते हैं, अपार्टमेंट की सुख-सुविधा भोग रहे हैं, वहां लॉकडाउन में बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है लेकिन...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 01 Apr 2020 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जो अच्छी नौकरी, व्यवसाय करते हैं पॉश एरिया में रहते हैं, अपार्टमेंट की सुख-सुविधा भोग रहे हैं, वहां लॉकडाउन में बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है लेकिन वहीं मजदूरी, कबाड़ी, सब्जी बेचने वाले, लोग जिस बस्ती में रहते हैं वहां न साफ पानी मिलता है और न साफ-सफाई होती है। एक ही शहर में मजदूरों की बस्ती और अपार्टमेंट की रौनक देख के कहीं धूम कहीं छाव वाली कहावत नजरों के सामने दिखने लगती है।

तुर्कमानपुर मलिन बस्ती

शहर के बीचो-बीच तुर्कमानपुर वार्ड 23 में स्थित मलिन बस्ती की पहचान यहां की बजबजाती नालिया हैं। नालियों से बहता गंदा पानी गलियों तक फैला रहा है।

कोरोना वायरस का हाहाकार मचा तो यहां रहने वाले भी परेशान हो गए। बस्ती के विशुन, रमेश, सतीश,अशोक, बृजेश कहते हैं कि गंदगी से डर लगता है। हम सभी परेशान हैं। सब कुछ बंद है। खाने का पीने का सामाने समाजसेवी संस्थाओं से एक दो बार मिला है लेकिन साफ पानी की सुविधा नहीं है। बस्ती के आसपास साफ-सफाई हुई लेकिन मलिन बस्ती तक को सैनेटाइज करने कोई नहीं पहुंचा।

सर्राफ रेजीडेंसी, बेतियाहाता

शहर के सबसे पॉश क्षेत्र बेतियाहाता में स्थित सर्राफ रेजीडेंसी में रहने वाले सभी लोग जागरूक हैं। कोरोना वायरस से कैसे बचना है जानते हैं। मास्क, सैनेटाइजर का प्रयोग करते हैं। अपार्टमेंट के गेट लेकर लिफ्ट और पार्किंग स्थल के साथ ही हर फ्लोर की अच्छे सफाई होती है। दूध, सब्जी और गैस समय से आ जाती है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गार्ड भी जागरूक हैं अपार्टमेंट में आने वाले लोगों के हाथ पहले सैनेटाइजर से साफ करवाता है। इसके बाद ही अन्दर जाने देता है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े