डोमिनगढ़ स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम पूरा, निरस्त ट्रेनें आज से चलेंगी
Gorakhpur News - इंटरसिटी सहित 34 ट्रेनें की गई थी निरस्त, आज से चलाई जाएंगी 64 ट्रेनों का मार्ग दिया गया था बदल, सभी अब पुराने रूट से चलाई जाएंगी गोरखपुर
गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। डोमिनगढ़ स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम रविवार की शाम पांच बजे पूरा हो गया है। इसके बार चार घंटे का टेस्टिंग ब्लॉक किया गया था। देर रात इस ट्रैक पर दोनों तरफ से एक-एक मालगाड़ी गुजारी गई। इसके बाद से डोमिनगढ़ से चुरेब स्टेशन के बीच ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम काम करने लगा है।
रविवार को मालगाड़ी के पीछे एक स्पेशल ट्रेन भी ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के तहत चलाई गई। सोमवार से इस रूट की सभी ट्रेनें अपने नियमित समय सारिणी से चलाई जाएंगी। गोरखपुर से बस्ती के बीच डोमिनगढ़ स्टेशन पर थर्ड लाइन की इंटरलाकिंग, इलेक्ट्रॉनिक पैनल बदलने और डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटो ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के लिए प्री नान इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलाकिंग काम को लेकर 14 अक्तूबर से मेगा ब्लॉक किया गया था। इसकी वजह से गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाले इंटरसिटी, गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस और लखनऊ-छपरा समेत 34 ट्रेनें निरस्त कर दी गई थी। इसके अलावा वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति समेत 64 ट्रेनें बदले हुए रास्ते से चलाई जा रही थी। ऐसे में सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद और बस्ती के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
इन सबके बीच गोरखपुर स्टेशन से यात्रियों की संख्या में भी कम हो गई थी। रविवार को दोपहर बाद इंटरलाकिंग काम पूरा हो गया है। इसके बाद शाम पांच बजे से रात में नौ बजे तक टेस्टिंग ब्लॉक लिया गया। इस चार घंटे के दौरान सबसे पहले डोमिनगढ़ स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल के जरिए स्टेशन पर सिग्नल को परखा गया। इसके बाद दोनों तरफ से एक-एक मालगाड़ी गुजारी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।