Dog Killing Incident Leads to Violent Clash in Campierganj Police File Cases कुत्ते को मारा गया डंडा दरवाजे पर जाने पर मारपीट, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDog Killing Incident Leads to Violent Clash in Campierganj Police File Cases

कुत्ते को मारा गया डंडा दरवाजे पर जाने पर मारपीट

Gorakhpur News - - कैंपियरगंज इलाके में हुई घटना, केस दर्ज कर जांच कर रही है पुलिस - कैंपियरगंज इलाके में हुई घटना, केस दर्ज कर जांच कर रही है पुलिस कैंपियरगंज,हिन्दु

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 27 Dec 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on
कुत्ते को मारा गया डंडा दरवाजे पर जाने पर मारपीट

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के तिनुआ विशम्भरपुर में कुत्ते को मारा गया डंडा दरवाजे पर चले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

कैंपियरगंज के तेनुआ विशम्भरपुर गांव निवासी रामबेलास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा पूरा परिवार मिलकर पालक साग छांट रहा था। उसी समय हमारे घर में जाकर एक कुत्ता खाना खा रहा था। कुत्ते को डंडा चलाकर मारे तो डंडा रामवृक्ष के घर के सामने जमीन में चला गया। इसी बात को लेकर रामवृक्ष, शकुंतला, आकाश, लौमा, विकास, राज सुन्नर हमें व हमारी लड़की सोनम, बहू रेखा, पत्नी मनभावती को लाठी-डंडा धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिये। ये आरोपी कच्ची शराब बनाने व बेचने का अवैध कारोबार करते हैं। इस पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

वहीं शकुंतला देवी ने पुरानी रंजिश में मारने-पीटने की तहरीर देकर रामबेलास, मनभावती व रेखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।