बहराइच के लिए शुरू होगी सीधी रेल सेवा, शेड्यूल तैयार
यात्रियों को बहराइच तक सीधी रेल सेवा के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही गोरखपुर से बहराइच के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता
यात्रियों को बहराइच तक सीधी रेल सेवा के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही गोरखपुर से बहराइच के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए रेल प्रबंधन को कोई नई ट्रेन चलाने की जरूरत नहीं होगी। गोरखपुर से बनारस जाने वाली एक्सप्रेस को बहराइच तक चलाया जाएगा। साथ ही गोरखपुर से आसनसोल तक चल रही आसनसोल एक्सप्रेस को भी बढ़ाकर बहराइच तक किए जाने की तैयारी है।
दरअसल गोरखपुर जंक्शन पर लगतार ट्रेनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्टेशन प्रबंधन गोरखपुर में टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को आगे के स्टेशनों पर बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। इससे जहां दूसरे स्टेशनों पर ट्रेनों का विकल्प बढ़ जाएगा, वहीं जंक्शन से ट्रेनों का लोड भी कुछ हल्का हो जाएगा। गोरखपुर का प्लेटफार्म भी महज 10 मिनट में खाली हो जाएगा। बहराइच तक आसनसोल एक्सप्रेस चलाने के लिए लखनऊ मण्डल ने प्लानिंग करने के साथ ही शेड्यूल तैयार कर लिया है। जल्द ही शेड्यूल महाप्रबंधक के सामने रखा जाएगा। महाप्रबंधक से अनुमोदन मिलते ही इस ट्रेन की सेवा बहराइच तक बढ़ा दी जाएगी। वहीं बनारस से चलकर गोरखपुर आने वाली एक्सप्रेस सुबह 5 बजे गोरखपुर पहुंच जाती है। इसके बाद यह यहां रात 10 बजे तक खड़ी रहती है। इसे सुबह 15 मिनट रोककर बहराइच के लिए रवाना किए जाने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा चुका है।
बहराइच के लिए गोण्डा से बदलनी पड़ती है ट्रेन
गोरखपुर से बहराइच के लिए कोई सीधी रेल सेवा न होने के चलते यात्रियों को गोण्डा में ट्रेन बदलनी पड़ती है। वहां से भी सीमित सेवाएं हैं। इस सुविधा के शुरू होने से लोग सीधे बहराइच तक यात्रा कर सकेंगे।