विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Gorakhpur News - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी पुरुष टीम ने गंगाधर यूनिवर्सिटी ओडिसा को 64-29 से हराकर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।...

गोरखपुर। सीवी रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर में चल रही पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे मैच में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी पुरुष टीम ने गंगाधर यूनिवर्सिटी ओडिसा को 64-29 के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की टीम ने अपने पूल के पहले मैच में आलिया यूनिवर्सिटी कोलकाता को 64-29 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की थी l टीम के इस प्रदर्शन में विशाल यादव, राज निषाद एवं विशाल पासवान का विशेष योगदान रहा l टीम की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बधाई दी है।
कीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष, प्रो. विजय चहल, प्रो. आलोक कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष प्रत्यूष दुबे, सचिव डॉ. राजवीर सिंह एवं संयुक्त सचिव मनीष पांडेय ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर डॉ. अलोक कुमार, प्रशिक्षक मनीष मझवार को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




