ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरग्राम पंचायत डुमरैला का विकास कार्य बाधित, ग्रामीण परेशान

ग्राम पंचायत डुमरैला का विकास कार्य बाधित, ग्रामीण परेशान

खजनी Üð(गोरखपुर) । हिन्दुस्तान संवाद विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़ों व डुमरैला में...

ग्राम पंचायत डुमरैला का विकास कार्य बाधित, ग्रामीण परेशान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 27 Dec 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

खजनी Üð(गोरखपुर) । हिन्दुस्तान संवाद

विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोड़ों व डुमरैला में ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती न होने से विकास कार्य समेत अन्य कार्य ठप पड़ा है। ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती न होने से ग्रामीणों को कुटुंब रजिस्टर की नकल व राशन कार्ड के वेरिफिकेशन, जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्य के लिए विकासखंड का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

एक माह पहले ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। तभी से दोनों ग्राम पंचायतों में रिक्त पद पर किसी की तैनाती नहीं की गई न ही किसी को चार्ज दिया। प्रधानों ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी के ना होने से गांव में होने वाले सभी कार्य ठप्प पड़े हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती के लिए हम लोग एडीओ बीडीओ से कई बार मिले। यहां तक की ग्राम पंचायत अधिकारी की तैनाती की मांग को लेकर वीडियो को आवेदन भी दिया, लेकिन अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें