लिंक एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा देवरिया, जल्द पूरा कराया जाएगा राम जानकी मार्ग का काम: कमलेश पासवान
गोरखपुर, हिटी। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र...
गोरखपुर, हिटी। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार का परम लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों का चतुर्दिक विकास है। देवरिया से रुद्रपुर, गजपुर, बांसगांव व खजनी को लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनके प्रस्ताव को शासन ने संज्ञान में लिया है। पहले फेज के तहत कौड़ीराम से खजनी माल्हनपार होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक निर्माण कार्य के लिए आंकलन और स्टीमेट मंगा लिया है। इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है।
ककरही/ भर्रोह संवाद के अनुसार रविवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान क्षेत्र भमण के दौरान मिश्रौली गांव में पहुंचे थे। वहां लोकसभा संयोजक नित्यानंद मिश्र के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। बताया कि फेज टू में इस मार्ग को देवरिया से रुद्रपुर होते हुए गजपुर तक जोड़ने किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से रामजानकी रोड का निर्माण कार्य धीमा है। इस कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। धुरियापार उरुवा मार्ग के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। गोला हाजीपुर पुल के लिए हम और विधायक राजेश त्रिपाठी प्रयासरत हैं। गोला, उरुवा व बड़हलगंज तक इलेक्ट्रिक बस चलाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए कौड़ीराम में चार्जिंग स्टेशन बनना है। इसके पूर्ण होते ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। धुरियापार में बर्जर पेंट्स, अडानी सीमेंट सहित तमाम उद्योगों के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री विकास की इबारत लिख रहे हैं। कोहरा बुजुर्ग में स्थित आईटीआई कॉलेज में सितंबर माह से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम से एक अभियान चलाया है। जिसके तहत सभी लोग एक एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें। इसके पूर्व कमलेश पासवान ने आईटीआई कॉलेज का जायजा लिया। क्षेत्र के लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याओं के समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया।
इस मौके पर विधायक राजेश त्रिपाठी, नित्यानंद मिश्र, मायाशंकर शुक्ल, रतन प्रकाश दुबे, गुड्डू राय, राज कपूर सिंह, नागेंद्र यादव, नित्यानंद तिवारी, बलवंत यादव, नन्हें यादव, सुनील पासवान, इंजीनियर अंजीत कुमार, संतोष सिंह श्रीवास्तव, रत्नेश राय (रानू) सहित अनेक लोग मौजूद रहे।