Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDeoria Station Chaos as Passengers Struggle to Board Antyodaya Express

अंत्योदय एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके यात्री, स्टेशन पर हंगामा

Gorakhpur News - देवरिया,निज संवाददाता । छपरा से मुम्बई जाने वाली अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ के चलते देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर नहीं चढ़ सके। ट्रेन में नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 11 Dec 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on
अंत्योदय एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके यात्री, स्टेशन पर हंगामा

देवरिया,निज संवाददाता ।

छपरा से मुम्बई जाने वाली अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ के चलते देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर नहीं चढ़ सके। ट्रेन में नहीं चढ़ने वाले यात्री स्टेशन पर टिकट वापस करने के लिए हंगामा करने लगे । यात्रियों का हंगामा देख रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन पर तीन काउंटर खोल कर टिकट को वापस कराया, वहीं कुछ यात्रियों का टिकट 3 घंटा से अधिक होने के चलते नहीं वापस हो सकता।

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन स्टेशन से दिन प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में यात्री दिल्ली व मुंबई के लिए जाते हैं। बिहार सीमा समीप होने के चलते पड़ोसी जिले गोपालगंज और सिवान के लोग भी देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं। वहीं पड़ोसी जिला कुशीनगर के भी लोग यात्रा के लिए देवरिया सदर स्टेशन आते हैं। गाड़ी संख्या 15101 छपरा एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस मंगलवार की शाम 7:50 पर देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां पर सैकड़ो की संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद थे। बिहार से ही ट्रेन के सभी जनरल बोगी फूल थे । जिसके चलते देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर काफी कम यात्री ट्रेन में सवार हो सके। इसी बीच ट्रेन देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। सैकड़ो की संख्या में लोग ट्रेन में चढ़ नहीं सके। इसके बाद यात्री टिकट वापस करने के लिए काउंटर पहुंचे तो एक काउंटर होने के चलते लंबी लाइन लग गई। यह देखकर यात्री हंगामा करने लगे। हंगामा को देखकर जीआरपी और आरपीएफ परिसर और काउंटर पर मुस्तैद हो गई। हंगामा को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक ने स्टेशन के तीनों जनरल काउंटर को कर्मचारियों को लगाकर खुलवा दिया। जिससे यात्री अपना टिकट वापस कर सके । तीनों काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही और कुछ लोगों का 3 घंटे का समय पूरा होने के चलते टिकट वापस नहीं हो सका। जिसे लेकर वह स्टेशन पर अधिकारियों से शिकायत करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें