ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखनाथ मंदिर रोड पर ईद पर भी चला ध्वस्तीकरण अभियान, थाना और निगम के जोनल कार्याल की बाऊड्रीवॉल भी टूटी

गोरखनाथ मंदिर रोड पर ईद पर भी चला ध्वस्तीकरण अभियान, थाना और निगम के जोनल कार्याल की बाऊड्रीवॉल भी टूटी

गोरखनाथ मंदिर रोड पर मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन को लेकर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों ने सोमवार को विरोध किया। दुकानदारों का आरोप था कि बिना नोटिस दिये उनकी दुकानों को गिराया जा...

1/ 3
2/ 3
3/ 3
गोरखपुर वरिष्ठ संवाददता,गोरखपुर Mon, 25 May 2020 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखनाथ मंदिर रोड पर मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन को लेकर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों ने सोमवार को विरोध किया। दुकानदारों का आरोप था कि बिना नोटिस दिये उनकी दुकानों को गिराया जा रहा है। जिससे लाखों के सामान का नुकसान हो गया। वहीं एसडीएम के नेतृत्व में चले अभियान में गोरखनाथ थाने की बाउंड्री और नगर निगम के जोनल कार्यालय की बाउंड्री भी तोड़ी गई।


-एसडीएम के नेतृत्व में चले अभियान में गोरखनाथ थाने की बाउंड्री भी टूटी
-दुकानदारों का आरोप, बिना नोटिस के तोड़ी जा रही हैं दुकानें


सोमवार को ईद थी। ऐसे में दुकानदार इस उम्मीद में थे कि अतिक्रमण अभियान नहीं चलेगा। लेकिन एसडीएम के नेतृत्व में आठ जेसीबी मशीनें करीब एक बजे पहुंच गईं। एक-एक का दुकानों और मकानों का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया। त्योहार के दिन चले अभियान की सूचना के बाद दुकानदार जुट गए। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष विरोध जताया कि बिना नोटिस के दुकानें क्यों तोड़ी जा रही है। विवाद की सूचना पर स्थानीय पार्षद राधेश्याम रावत और मनोनीत पार्षद लक्ष्मण नारंग भी पहुंच गए। दुकानदारों ने कहा कि उन्हें सामान निकालने का भी समय नहीं दिया गया। एक मिठाई दुकानदारों ने हजारों रुपये के नुकसान का आरोप लगाया। दुकानदारों का आरोप था कि विभाग के अधिकारी न तो नोटिस दे रहे हैं, और न ही मुआवजे को लेकर कोई जानकारी। विभाग के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाये हुए हैं। इसी बीच अधिकारियों के नेतृत्व में गोरखनाथ थाने की बाउंड्री और नगर निगम के जोनल कार्यालय की बाउंड्री को भी ध्वस्त कर दिया गया। पार्षद राधेश्याम रावत ने बताया कि दुकानदारों का कहना है कि उन्हें बिना नोटिस दिये ही कार्रवाई की जा रही है। जबकि विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि सभी को नोटिस दी जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें