सूर्य विहार कॉलोनी के एमएम पार्क में सुविधाओं की मांग
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मानसरोवर नगर वार्ड में सूर्य विहार कॉलोनी स्थित एमएम पार्क उपेक्षा...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मानसरोवर नगर वार्ड में सूर्य विहार कॉलोनी स्थित एमएम पार्क उपेक्षा का शिकार है। बारिश के दिनों में पार्क में जलभराव हो जाता है। वहीं, देख-रेख के अभाव में पार्क झाड़-झंखाड़ से भर गया है। न तो पार्क में पाथवेज बना है, न ही स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। आलम यह है कि पार्क न तो बच्चों के खेलने कूदने लायक है न ही लोगों के सुबह शाम टहलने लायक ही।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने साल 1990 में 12.60 एकड़ में सूर्य विहार कॉलोनी विकसित की थी। इस कॉलोनी में एमएम पार्क समेत कुछ 9 छोटे-बड़े पार्क हैं। अन्य पार्कों की हालत एमएम पार्क से कुछ बेहतर जरूर है। स्थानीय नागरिक अनिल कुमार श्रीवास्तव, हरि नारायण विश्वकर्मा, संगीता सिंह और तेजस्विनी खिजवानिया ने नगर आयुक्त से मांग पार्क का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है। इस बाबत नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि निर्माण विभाग के अधिकारियों से पार्क का निरीक्षण कराके आवश्यकतानुसार उसका सुंदरीकरण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।