ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसीएमओ की जांच के बाद टीबी अस्पताल में प्रसव शुरू

सीएमओ की जांच के बाद टीबी अस्पताल में प्रसव शुरू

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता एयरपोर्ट के पास स्थित 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में तैनात...

सीएमओ की जांच के बाद टीबी अस्पताल में प्रसव शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 01 Oct 2023 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
एयरपोर्ट के पास स्थित 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के रंगढंग बदल गए हैं। सीएमओ की जांच रिपोर्ट व शासन के दबाव के बाद अस्पताल के चिकित्सक एक्टिव हुए हैं। शनिवार को अस्पताल में ऑपरेशन द्वारा पहला प्रसव कराया गया। इसमें गायनी की डॉ. राजश्री ठाकुर, सर्जन डॉ. अभिषेक राय, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सुष्मिता सिंह और एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ डॉ. मणिकांत मिश्रा की निगरानी में पहला सिजेरियन हुआ। सिजेरियन के बाद जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती है। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

बीते बुधवार को सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। उनको ढेरों खामिया मिली। अस्पताल से डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वॉय, क्लर्क और फार्मासिस्ट नदारद मिले। अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं मिला था। डॉक्टर कागजी ओपीडी करते मिले। सीएमओ ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें