सीएमओ की जांच के बाद टीबी अस्पताल में प्रसव शुरू
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता एयरपोर्ट के पास स्थित 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में तैनात...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
एयरपोर्ट के पास स्थित 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के रंगढंग बदल गए हैं। सीएमओ की जांच रिपोर्ट व शासन के दबाव के बाद अस्पताल के चिकित्सक एक्टिव हुए हैं। शनिवार को अस्पताल में ऑपरेशन द्वारा पहला प्रसव कराया गया। इसमें गायनी की डॉ. राजश्री ठाकुर, सर्जन डॉ. अभिषेक राय, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सुष्मिता सिंह और एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ डॉ. मणिकांत मिश्रा की निगरानी में पहला सिजेरियन हुआ। सिजेरियन के बाद जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती है। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
बीते बुधवार को सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। उनको ढेरों खामिया मिली। अस्पताल से डॉक्टर, नर्स, वार्ड ब्वॉय, क्लर्क और फार्मासिस्ट नदारद मिले। अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं मिला था। डॉक्टर कागजी ओपीडी करते मिले। सीएमओ ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी।
