लोकार्पण के चार माह बीते, सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का संचालन नहीं
Gorakhpur News - गोरखपुर में सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का संचालन चार महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। यह केंद्र 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बना है और रोटरी क्लब को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी।

गोरखपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 12 मई को लोकार्पित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का चार महीने बाद भी संचालन शुरू नहीं हो पाया है। 2.5 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने इस आधुनिक केंद्र की जिम्मेदारी मौखिक तौर पर रोटरी क्लब गोरखपुर को सौंपी गई थी। हालांकि रोटरी क्लब का कहना है कि तीन महीने के ट्रायल बेस पर संचालन की योजना बना रहे हैं। रोटरी क्लब अध्यक्ष सतीश राय ने बताया कि इस केंद्र को चलाने में सालाना खर्चा करीब 8.50 लाख रुपये आएगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम से बात हुई है जिसमें हमने 03 माह ट्रायल बेस पर संचालित करने की बात कहीं है। सीनियर सिटीजन डे केयर के बिल का खर्च और साफ सफाई नगर निगम के जिम्मे रहेगी। 500 रुपये मासिक शुल्क पर हम वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन सिर्फ तीन महीने के लिए करेंगे। उसके बाद भविष्य की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इसी महीने हम इसके शुरू करने की तारीख तय कर लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




