ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआईएलएस की वजह से लटक गई बंगलुरू की उड़ान

आईएलएस की वजह से लटक गई बंगलुरू की उड़ान

गोरखपुर से बंगलुरू की उड़ान आईएलएस के चलते शुरू नहीं हो सकी। पांच नवम्बर से शुरू होने वाली सेवा के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई थी लेकिन इंन्स्टुमेंट लैंडिंग सिस्टम के शुरू न हो पाने से सेवा शुरू...

आईएलएस की वजह से लटक गई बंगलुरू की उड़ान
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 07 Nov 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर से बंगलुरू की उड़ान आईएलएस के चलते शुरू नहीं हो सकी। पांच नवम्बर से शुरू होने वाली सेवा के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई थी लेकिन इंन्स्टुमेंट लैंडिंग सिस्टम के शुरू न हो पाने से सेवा शुरू न हो सकी।

एअरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार आईएलएस के शुरू हो जाने के बाद ही अब कोई नई सेवा शुरू होगी। दरअसल एअरपोर्ट विस्तार के क्रम में मेट्रो शहर को गोरखपुर से जोड़ने की योजना बनी थी। उसी क्रम में गोरखपुर से बंगलूरू और गोरखपुर से मुम्बई की उड़ान प्रस्तावित हुई थी जिसमें पांच नवम्बर से बंगलूरू की उड़ान शुरू होनी थी।

स्पाइस जेट को शुरू करनी थी उड़ान

गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान सेवा देने वाली स्पाइस जेट को बंगलुरू के लिए भी उड़ान शुरू करना था। लेकिन आईएलएस के काम न शुरू करने की वजह से फिलहाल सेवा शुरु नहीं हो सकी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें