ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअब बीआरडी के मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती हुआ दीपक कुमार

अब बीआरडी के मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती हुआ दीपक कुमार

शिक्षकों पर जातीय प्रताड़ना का आरोप लगाने वाला शोधार्थी दीपक कुमार अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती हुआ है। उसका इलाज कर रहे मनोचिकित्सक डॉ. तपस आइच ने बताया कि जब उसे पिछले...

अब बीआरडी के मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती हुआ दीपक कुमार
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 25 Sep 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षकों पर जातीय प्रताड़ना का आरोप लगाने वाला शोधार्थी दीपक कुमार अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती हुआ है। उसका इलाज कर रहे मनोचिकित्सक डॉ. तपस आइच ने बताया कि जब उसे पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया था तभी डॉक्टरों ने उसे आगे मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी थी।

बीते 20 सितंबर को दीपक कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज किया गया था। ठीक होने के बाद जब डॉक्टर अगले दिन उसकी डिस्चार्ज स्लिप तैयार कर डिस्चार्ज कर रहे थे तभी उसने चक्कर आने व पेट दर्द की शिकायत की थी। तब उसे रोक लिया गया था। चौबीस घंटे और इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया था। सोमवार को उसने फिर चक्कर आने और मानसिक उलझन की शिकायत की। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती करा दिया। डॉक्टर तपस की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें