ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरडीडीयू के चीफ प्रॉक्‍टर ने एसएसपी से मिलकर कहा- बिना गलती के पकड़े गये हैं लॉ के सात स्‍टूडेंट

डीडीयू के चीफ प्रॉक्‍टर ने एसएसपी से मिलकर कहा- बिना गलती के पकड़े गये हैं लॉ के सात स्‍टूडेंट

विवेकानंद छात्रावास से हिरासत में लिए गए सात वैध विधि छात्रावासियों को रिहा कराने के लिए डीडीयू के मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने एसएसपी से मुलाकात की। इससे पूर्व लॉ के विद्यार्थियों ने दिन में...

डीडीयू के चीफ प्रॉक्‍टर ने एसएसपी से मिलकर कहा- बिना गलती के पकड़े गये हैं लॉ के सात स्‍टूडेंट
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 09 Sep 2017 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

विवेकानंद छात्रावास से हिरासत में लिए गए सात वैध विधि छात्रावासियों को रिहा कराने के लिए डीडीयू के मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने एसएसपी से मुलाकात की। इससे पूर्व लॉ के विद्यार्थियों ने दिन में उनका घेराव कर निर्दोष छात्रों को रिहा कराने की मांग की थी। प्रो. प्रसाद ने बताया कि एसएसपी को उन्होंने बता दिया है कि छात्रावास के वैध छात्रावासी शिवेन्द्र पांडेय, मनोज रंजन पांडेय, पुष्पेन्द्र व अखिलेश त्रिपाठी समेत सात विद्यार्थी लॉ के नियमित छात्र हैं। पुलिस विवेकानंद छात्रावास से उन्हें भी उठा ले गई है। शुक्रवार की रात में ही कैंट पुलिस से वार्ता हुई थी कि निर्दोष छात्रों को रिहा किया जाए। जो अराजत तत्व हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। देर रात तक निर्दोष छात्रों के परिजन व मित्रगण थाने के पास इस इंतजार में बैठे रहे कि उन्हें रिहा कर दिया जाएगा मगर रिहा नहीं किया गया। इस पर एसएसपी ने ऐसे विद्यार्थियों की रिहाई का आश्वासन दिया है, जो निर्दोष हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें