ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरओ-लेवल प्रशिक्षण के आवेदन की तिथि 30 मई तक

ओ-लेवल प्रशिक्षण के आवेदन की तिथि 30 मई तक

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रद्धा मिश्रा ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग...

ओ-लेवल प्रशिक्षण के आवेदन की तिथि 30 मई तक
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 14 May 2023 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट पास बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। संस्थानों द्वारा ऑफलाइन आवेदन की तिथि 15 से 30 मई तक निर्धारित की गई है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रद्धा मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को गोरखपुर से ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। वेबसाइट https://backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। संस्थानों द्वारा ऑफलाइन आवेदन की तिथि 15 से 30 मई तक निर्धारित की गई है।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिंट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेख जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी कार्यालय में 30 मई को 5 बजे तक हार्ड कापी उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें