पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ का रूट बदला गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
निरस्तीकरण
दरभंगा से 21 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल निरस्त रहेगी।
अमृतसर से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
अमृतसर से 21 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
जयनगर से 21 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।