Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCultural Evening to Celebrate Republic Day in Gorakhpur Railway

पूर्वोत्तर रेलवे में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आज

Gorakhpur News - गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक सौम्या माथुर मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 24 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वोत्तर रेलवे में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आज

गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को शाम 5 बजे रेलवे प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सौम्या माथुर होंगी। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत और लघु नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एन.ई. रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल और एनई रेलवे बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य और पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा नृत्य-नाटिका का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) की सदस्याएं, अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य शामिल होंगे। इसके अगले दिन 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में सुबह 9 बजे महाप्रबंधक सौम्या माथुर ध्वजारोहण करेंगी। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें