ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबुढ़ापे की लाठी बनेगा सीआरसी, करेगा मदद

बुढ़ापे की लाठी बनेगा सीआरसी, करेगा मदद

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बुढ़ापे में कमर झुक जाती है। सुनाई कम देता है। उम्र...

बुढ़ापे की लाठी बनेगा सीआरसी, करेगा मदद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 01 Oct 2023 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
बुढ़ापे में कमर झुक जाती है। सुनाई कम देता है। उम्र से जुड़ी बीमारियां घेर लेती हैं। ऐसे बुजुर्गों की मदद करेगा समेकित क्षेत्रीय निदान केंद्र दिव्यांगजन (सीआरसी)। सीआरसी बुढ़ापे में बुजुर्गों की कमर झुकने नहीं देगा। उन्हें शारीरिक तौर पर सक्षम बनाएगा। सर्वाइकल, गठिया, कमर दर्द, रीढ़ में दर्द और सुनने की क्षमता से जूझ रहे बुजुर्गों को उपकरण भी मुहैया कराएगी।

केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा वयोश्री योजना संचालित किया जाता है। इसके लिए मंत्रालय ने एलिम्को को चुना है। एलिम्को सीआरसी की मदद से बुजुर्गों की तलाश कर उन्हें उपकरण मुहैया कराएगी। रीजनल कोआर्डिनेटर नीरज मधुकर ने बताया कि घुटनों में दर्द से राहत के लिए ब्रेस, टॉयलेट के लिए कोमोड युक्त चेयर व व्हीलचेयर, चलने की समस्या वालों के लिए व्हीलचेयर, कृत्रिम दांत, सुनने के यंत्र दिए जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े