बुढ़ापे की लाठी बनेगा सीआरसी, करेगा मदद
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बुढ़ापे में कमर झुक जाती है। सुनाई कम देता है। उम्र...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
बुढ़ापे में कमर झुक जाती है। सुनाई कम देता है। उम्र से जुड़ी बीमारियां घेर लेती हैं। ऐसे बुजुर्गों की मदद करेगा समेकित क्षेत्रीय निदान केंद्र दिव्यांगजन (सीआरसी)। सीआरसी बुढ़ापे में बुजुर्गों की कमर झुकने नहीं देगा। उन्हें शारीरिक तौर पर सक्षम बनाएगा। सर्वाइकल, गठिया, कमर दर्द, रीढ़ में दर्द और सुनने की क्षमता से जूझ रहे बुजुर्गों को उपकरण भी मुहैया कराएगी।
केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा वयोश्री योजना संचालित किया जाता है। इसके लिए मंत्रालय ने एलिम्को को चुना है। एलिम्को सीआरसी की मदद से बुजुर्गों की तलाश कर उन्हें उपकरण मुहैया कराएगी। रीजनल कोआर्डिनेटर नीरज मधुकर ने बताया कि घुटनों में दर्द से राहत के लिए ब्रेस, टॉयलेट के लिए कोमोड युक्त चेयर व व्हीलचेयर, चलने की समस्या वालों के लिए व्हीलचेयर, कृत्रिम दांत, सुनने के यंत्र दिए जाएंगे।
