ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसावन मेले के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

सावन मेले के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अयोध्या में लगने वाले सावन झूला मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को को देखते हुए 26 जुलाई से 09 अगस्त तक मनकापुर-गोण्डा-मनकापुर के बीच एवं...

सावन मेले के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
Gorakhpur ,Gorakhpur Thu, 15 Jun 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
अयोध्या में लगने वाले सावन झूला मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को को देखते हुए 26 जुलाई से 09 अगस्त तक मनकापुर-गोण्डा-मनकापुर के बीच एवं गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

05079 मनकापुर-गोण्डा स्पेशल मनकापुर से 11़45 बजे प्रस्थान कर गोण्डा 12़45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05080 गोण्डा-मनकापुर स्पेशल गोण्डा से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 2:़25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर से गोण्डा के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों और हाल्ट स्टेशनों पर दिया जाएगा।

05082 गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या स्पेशल गाड़ी गोण्डा से 11:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मनकापुर रात 12:45 बजे पहुंचेगी और मनकापुर से 1:10 बजे छूटकर अयोध्या 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05081 अयोध्या-मनकापुर-गोण्डा स्पेशल अयोध्या से 3 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 3:़55 बजे पहुंचेगी। मनकापुर से 5़15 बजे प्रस्थान कर गोण्डा 6:30 बजे पहंुचेगी। 


55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी में मेला अवधि में साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं 14213/14214 गोण्डा-वाराणसी-गोण्डा इण्टरसिटी एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थाई ठहराव 26 जुलाई से 9 अगस्त तक मोतीगंज और रामघाट स्टेशन पर प्रदान किया जाएगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें