गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
अयोध्या में लगने वाले सावन झूला मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को को देखते हुए 26 जुलाई से 09 अगस्त तक मनकापुर-गोण्डा-मनकापुर के बीच एवं गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
05079 मनकापुर-गोण्डा स्पेशल मनकापुर से 11़45 बजे प्रस्थान कर गोण्डा 12़45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05080 गोण्डा-मनकापुर स्पेशल गोण्डा से दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 2:़25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर से गोण्डा के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों और हाल्ट स्टेशनों पर दिया जाएगा।
05082 गोण्डा-मनकापुर-अयोध्या स्पेशल गाड़ी गोण्डा से 11:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मनकापुर रात 12:45 बजे पहुंचेगी और मनकापुर से 1:10 बजे छूटकर अयोध्या 2:30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05081 अयोध्या-मनकापुर-गोण्डा स्पेशल अयोध्या से 3 बजे प्रस्थान कर मनकापुर 3:़55 बजे पहुंचेगी। मनकापुर से 5़15 बजे प्रस्थान कर गोण्डा 6:30 बजे पहंुचेगी।
55001/55002 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी में मेला अवधि में साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं 14213/14214 गोण्डा-वाराणसी-गोण्डा इण्टरसिटी एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थाई ठहराव 26 जुलाई से 9 अगस्त तक मोतीगंज और रामघाट स्टेशन पर प्रदान किया जाएगा।