ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपान की दुकान में बेची जा रही थी देसी शराब, केस

पान की दुकान में बेची जा रही थी देसी शराब, केस

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता वैसे तो आबकारी विभाग देसी शराब बेचने के लिए लाइसेंस देता...

पान की दुकान में बेची जा रही थी देसी शराब, केस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 01 Nov 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

वैसे तो आबकारी विभाग देसी शराब बेचने के लिए लाइसेंस देता है, लेकिन धंधेबाज पान और किराना की दुकानों से भी चोरी-छिपे देसी शराब बेच रहे हैं। सोमवार को आबकारी विभाग ने बांसगांव थानाक्षेत्र में ऐसा ही मामला पकड़ा। पान की दुकान संचालित करने वाली एक महिला देसी शराब बेच रही थी। 140 शीशी शराब बरामद कर आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह और मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में बांसगांव और गगहा थानाक्षेत्र में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गई। टीम ने संदेह के आधार पर बांसगांव के बघराई में पान की दुकान में छापेमारी की। दुकान में बंटी-बबली ब्रांड की देसी शराब रखी हुई थी। टीम ने 140 शीशी देसी शराब बरामद की। महिला जांच टीम के सवालों के जवाब नहीं दे सकी। वहीं टीम ने विभिन्न ईंट-भट्ठों पर 35 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस दौरान 300 किग्रा लहन और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह ने बताया कि लाइसेंसी दुकान के अलावा शराब कहीं और नहीं बेची जा सकती। एक महिला देसी शराब बेचते पकड़ी गई है। शराब ब्रांडेड है। जांच की जा रही है कि महिला को शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े