एलएलएम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 29 को
गोरखपुर, निज संवाददाता। 10 10 10 10 10 10 10 10 10 10 10 10 10 10 10

गोरखपुर, निज संवाददाता।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलएलएम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 29 सितंबर को होगी। इसकी कटऑफ सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। इसका विस्तृत विवरण वेबसाइट और विभागीय सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।
डीडीयू प्रशासन के मुताबिक अनारक्षित संवर्ग में 158 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 10 से 11 बजे तक होगी। सुबह 11 से 1.30 बजे तक अनारक्षित प्रतीक्षा सूची के 140 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। सुबह 11:30 से 12 बजे तक कर्मचारी पाल्य, विकलांग एवं दृष्टिबाधित सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
ओबीसी में 140 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 12 से 12:30 बजे तक और प्रतीक्षा सूची के 126 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। अनुसचित जाति के 126 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 12 से 12:30 बजे तक और 100 अंक तक पाने वाले एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 12:30 से 1 बजे तक होगी।
इसी तरह एसटी संवर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होगी। ईडब्ल्यूएस वर्ग के 162 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों और 132 अंक तक पाने वाले प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दोपहर 12:30 से 1 बजे तक होगी।
