ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकोरोना टीकाकरण की तैयारी: गोरखपुर को मिले तीन आईएलआर, बनाए गए 41 कोल्डचेन प्वाइंट

कोरोना टीकाकरण की तैयारी: गोरखपुर को मिले तीन आईएलआर, बनाए गए 41 कोल्डचेन प्वाइंट

गोरखपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी अंतिम चरण में है। जिले को तीन आईएलआर मिले गए। इसे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजा है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर के लिए चार निजी अस्पतालों का चयन हो गया...

कोरोना टीकाकरण की तैयारी: गोरखपुर को मिले तीन आईएलआर, बनाए गए 41 कोल्डचेन प्वाइंट
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Fri, 01 Jan 2021 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी अंतिम चरण में है। जिले को तीन आईएलआर मिले गए। इसे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजा है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर के लिए चार निजी अस्पतालों का चयन हो गया है। जिसके बाद जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए 75 केन्द्र तय हो चुके हैं।

कोरोना वैक्सीन के आने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों में विभाग को वैक्सीन की पहली खेप मिल जाएगी। वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 41 कोल्ड चेन प्वाइंट (वैक्सीन रखने के स्थान) बनाए गए हैं। इसके अलावा एडी हेल्थ कार्यालय में वैक्सीन रखने के लिए दो बड़े डीप फ्रीजर रखे जाएंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर मंडल के अन्य जिलों में तत्काल वैक्सीन पहुंचाई जा सके।

150 मुख्य ट्रेनर हुए तैयार

टीकाकरण के नोडल अधिकारी उॉ. एनके पाण्डेय ने बताया कि कोविड टीकाकरण की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। 150 लोगों को प्रशिक्षण देकर तैयार कर दिया गया है। वे अन्य लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। शासन से तीन आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर (आईएलआर) आ चुके हैं। इसके अलावा जिले में 55 आइएलआर पहले से मौजूद हैं। जरूरत हिसाब से उनका इस्तेमाल किया जाएगा।

चार निजी अस्पतालों में बनेंगे बूथ

टीकाकरण के लिए 75 बूथ बनाए गए हैं। इसमें चार निजी अस्पताल शामिल हैं। इनमें गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय, फातिमा, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल शामिल हैं। सीतापुर आई हास्पिटल को भी बूथ बनाया गया है। अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्र हैं। हर जगह एक वैक्सीनेटर (वैक्सीन लगाने वाला) व एक सहायक वैक्सीनेटर मौजूद रहेगा। इसके अलावा निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सक व दो कर्मचारी भी उपलब्ध रहेंगे।

पुलिस की सुरक्षा में रहेगी वैक्सीन
हर कोल्ड चेन प्वाइंट पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। वहां से टीकाकरण केंद्रों तक वैक्सीन जाने के दौरान भी पुलिस साथ रहेगी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसएसपी को पत्र लिखा है। विभाग के अनुसार लगभग 400 पुलिस कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।

हर जगह लगाए गए सीसी कैमरे
सभी कोल्ड चेन प्वाइंट पर सीसी कैमरे लगा दिए गए हैं। ताकि वहां की हर गतिविधि कैद हो सके। कुल 41 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। कक्ष को साफ-सुथरा कर तैयार कर दिया गया है।

वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी हैं। समितियां गठित हो चुकी हैं। कोल्ड चेन प्वाइंट तैयार कर दिए गए हैं। इसी माह वैक्सीन आने की उम्मीद है। सुचारु रूप से टीकाकरण किया जाएगा। कर्मचारियों का प्रशिक्षण चल रहा है।
डॉ. सुधाकर प्रसाद पांडेय, सीएमओ
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें