ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआपका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनने नहीं देगा कोरोना, आरटीओ में ऑनलाइन टेस्ट चार अप्रैल तक टले

आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनने नहीं देगा कोरोना, आरटीओ में ऑनलाइन टेस्ट चार अप्रैल तक टले

आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन टेस्ट 4 अप्रैल तक स्थगित कर दिये गए हैं। जिन आवेदकों ने स्लाट की बुकिंग करा रखी है, उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल पर टेस्ट की नई तारीख भेज दी जाएगी। इस दौरान नये...

आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनने नहीं देगा कोरोना, आरटीओ में ऑनलाइन टेस्ट चार अप्रैल तक टले
वरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Sat, 21 Mar 2020 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन टेस्ट 4 अप्रैल तक स्थगित कर दिये गए हैं। जिन आवेदकों ने स्लाट की बुकिंग करा रखी है, उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल पर टेस्ट की नई तारीख भेज दी जाएगी। इस दौरान नये आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

आरटीओ भीमसेन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम और नियंत्रण को लेकर ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। इस बाबत परिवहन आयुक्त ने पत्र जारी किया है। खतरा है कि टेस्ट देने वाले कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे ही बचाव से संक्रमण से बचा जा सकता है। 4 अप्रैल तक लाइसेंस के कार्य स्थगित रहेंगे।

स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर भी यह व्यवस्था जारी रहेगी। आरटीओ ने बताया कि 4 अप्रैल तक सिर्फ उन्हीं आवेदकों के स्थाई लाइसेंस का काम होगा जिनके लर्निंग लाइसेंस की वैधता 30 अप्रैल को खत्म हो रही है। 4 अप्रैल तक जिनके अप्वाइंटमेंट स्थगित हो रहा है, उनका टेस्ट 15 से 25 अप्रैल के बीच होगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें