ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरCorona in Gorakhpur: बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, गोरखपुर में 114 नए मरीज मिले

Corona in Gorakhpur: बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, गोरखपुर में 114 नए मरीज मिले

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 114 नए संक्रमित मिले हैं। यह 30 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही अप्रैल के चार दिनों...

Corona in Gorakhpur: बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण, गोरखपुर में 114 नए मरीज मिले
वरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Mon, 05 Apr 2021 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 114 नए संक्रमित मिले हैं। यह 30 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही अप्रैल के चार दिनों में मिले मरीजों की कुल संख्या 347 हो गई। इतने संक्रमित मार्च के 31 दिनों में मिले थे।

 

राहत की बात बस इतनी है कि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि पिछले साल अप्रैल माह की बात करें तो इस दिन एक भी मरीज नहीं मिले थे। अचानक इतनी संख्या में मरीज मिलने से विभाग के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो गई है। खास बात यह है कि इसमें 60 लोग शहर के शामिल हैं। जबकि 39 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। संक्रमितों में 50 से अधिक की ट्रैवेल हिस्ट्री है।

 

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि 114 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 22115 पहुंच गई है। इनमें 21222 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा 368 हो गया है। वही, एक्टिव केस बढ़कर एक बार फिर 500 के पार 525 पहुंच गया है। बताया कि शहरी थाना क्षेत्र में कुल 60 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक शाहपुर 16, कैंट 15, कोतवाली 14, गोरखनाथ 10 और तिवारीपुर के पांच मरीज शामिल हैं। जबकि ग्रामीण थाना क्षेत्र में 39 नए मरीज मिले हैं। इनमें कैंपियरगंज, बड़हलगंज, खजनी, ब्रह्मपुर, उरुवा, भटहट और गगहा में एक-एक मरीज, चरगांवा 18, खोराबार पांच, कौड़ीराम दो, पिपराइच के तीन नए मरीज शामिल हैं। सीएमओ ने अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर कोरोना से बच सकते हैं।

 

31 दिन में मिले थे 345, चार दिन में मिल गए इतने ही

कोरोना वायरस के दूसरे लहर की बात करें तो यह बेहद खतरनाक है। पिछले साल की तुलना में केस जिस तरह से बढ़ रहे हैं उस हिसाब से आने वाले दिनों में स्थिति बेहद खराब होने वाली है। पूरे मार्च माह की बात करें तो 347 मरीज मिले थे। जबकि अप्रैल माह के चार दिनों में इतने ही मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क नहीं लगा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें