ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकोरोना का कहर, जुलाई में टूटा जून का ग्राफ

कोरोना का कहर, जुलाई में टूटा जून का ग्राफ

जिले में कोरोना संक्रमण के ग्राफ ने जुलाई में पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। अप्रैल, मई, जून की अपेक्षा जुलाई में कोरोना संक्रमण के प्रसार की गति कई गुना अधिक हो गई है। जुलाई में औसतन 27 मरीज रोजाना...

कोरोना का कहर, जुलाई में टूटा जून का ग्राफ
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 12 Jul 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण के ग्राफ ने जुलाई में पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। अप्रैल, मई, जून की अपेक्षा जुलाई में कोरोना संक्रमण के प्रसार की गति कई गुना अधिक हो गई है। जुलाई में औसतन 27 मरीज रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। यह जून की अपेक्षा तीन गुना अधिक है।

जिले में कोरोना संक्रमण का पहला संक्रमित मरीज 26 अप्रैल को सामने आया था। अप्रैल में सिर्फ दो मामले सामने आए। मई में संक्रमण की रफ्तार तेज हुई। मई में 78 मामले सामने आए। मई में रोजाना दो से अधिक मरीजों लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण के लिहाज से जून बेहद संवेदनशील रहा। जून में 263 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह मई के मुकाबले तीन गुना अधिक थी। जून में हर दो दिन में 17 नए संक्रमितों की पहचान हो रही है।

जुलाई में संक्रमण के रफ्तार ने अप्रैल, मई और जून को पीछे छोड़ दिया है। पहले 11 दिन में 289 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें सबसे ज्यादा शनिवार को 84 संक्रमण के मामले सामने आए। यह अब तक का सर्वाधिक है। इसके अलावा सोमवार को संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की पेशानी पर बल डाल दिया है।

हर 21 वां सैम्पल है संक्रमित

जिले के हर 21 वें नमूने में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। संक्रमण की यह दर मंडल में सबसे ज्यादा है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग अब तक जिले में 10,200 नमूनों की जांच की। इनमें से 520 नमूने संक्रमित मिले। आंकड़ों के मुताबिक हर 21 वां नमूना संक्रमित मिला है। जिले में अब तक कुल 632 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

जुलाई में ऐसे मिला संक्रमण

तारीख संक्रमण

एक 18 (शहर के पांच)

दो 15 (शहर के चार)

तीन 21 (शहर के 14)

चार 20 (शहर के आठ)

पांच 20 (शहर में 10 )

छह 31 (शहर में 18)

सात 18 (शहर में पांच)

आठ 25 (शहर में 19)

नौ 18 (शहर में 11)

10 20 (शहर में 16)

11 84 (शहर में 60)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें