ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबिलिंग कंपनी और कर्मचारियों के बीच बातचीत विफल, आन्दोलन जारी

बिलिंग कंपनी और कर्मचारियों के बीच बातचीत विफल, आन्दोलन जारी

श्रम विभाग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक मानदेय दिएजाने की मांग को लेकर गोरखपुर व बस्ती जोन के मीटर रीडरों का कार्य बहिष्कार पांचवे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस बीच बिलिंग कंपनी और मीटर...

बिलिंग कंपनी और कर्मचारियों के बीच बातचीत विफल, आन्दोलन जारी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 18 Oct 2018 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रम विभाग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक मानदेय दिएजाने की मांग को लेकर गोरखपुर व बस्ती जोन के मीटर रीडरों का कार्य बहिष्कार पांचवे दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस बीच बिलिंग कंपनी और मीटर रीडरो के बीच वार्ता विफल हो गई। मीटर रीडरो के कार्य बहिष्कार के कारण दोनों मंडलों में बिल बनने का काम पांचवे दिन भी पूरी तरह ठप रहा। कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक आन्दोलन जारी रखने की घोषणा की।

पावर कारपोरेशन द्वारा स्पाट बिलिंग की जिम्मेदारी लेने वाली बिलिंग कंपनी बीसीआईटीएस के सैकड़ो मीटर रीडर श्रम विभाग द्वारा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक मानदेय दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिलिंग कंपनी द्वारा उन्हें परिचय पत्र व ईपीएफ सुविधा भी दिया जाना है। इसके बावजूद उन्हें समय से मानदेय व ईपीएफ सुविधा नहीं मिल रही है। जोन के मीटर रीडर पिछले पांच दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं। इस बीच बिलिंग कंपनी व मीटर रीडरो के बीच बातचीत विफल हो गयी है। कंपनी ने दो हजार बिल निकालने पर मीटर रीडरो को 9700 रुपये देने की बात कही। मीटर रीडरों ने हर महीने दो हजार बिल के लक्ष्य को अधिक बताते हुए इससे इनकार कर दिया।

विद्युत मजूदर पंचायत उप्र के प्रांतीय संगठन मंत्री संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक कंपनी से एक बिल निकालने के लिए साढ़े छह रुपया दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। कंपनी ने इससे मना कर दिया। बातचीत नाकाम होने के बाद बुधवार को मीटर रीडरो ने नगर निगम पार्क में बैठक करते हुए मांगे पूरी होने तक कार्य बहिष्कार का एलान किया है। इस दौरान करूणेश दूबे, अजय कुमार कन्नौजिया, मनीष गुप्ता, नागेन्द्र सिंह, बाल गोविंद, विनोद सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, धर्मेन्द्र निषाद, आशुतोष पांडेय, मुश्ताक, अजय कुमार भारती एवं मनोज यादव आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें