ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरआठ साल बाद आमद कराने पहुंचा सिपाही सस्‍पेंड

आठ साल बाद आमद कराने पहुंचा सिपाही सस्‍पेंड

एक-दो दिन नहीं पूरे आठ साल तक ड्यूटी से बिना छुट्टी गायब रहने वाले सिपाही को एसपी दिलीप कुमार ने निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच एएसपी पंकज को सौंपी गई है। जांच के आधार पर बर्खास्तगी की तलवार भी...

आठ साल बाद आमद कराने पहुंचा सिपाही सस्‍पेंड
निज संवाददाता ,बस्तीMon, 04 Jun 2018 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

एक-दो दिन नहीं पूरे आठ साल तक ड्यूटी से बिना छुट्टी गायब रहने वाले सिपाही को एसपी दिलीप कुमार ने निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच एएसपी पंकज को सौंपी गई है। जांच के आधार पर बर्खास्तगी की तलवार भी सिपाही पर लटक सकती है। 

पुलिस कार्यालय के अनुसार गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष चंद्र यादव न्यायालय ड्यूटी में तैनात थे। 17 जुलाई 2010 से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर गए सुभाष चंद्र वापस ही नहीं लौटे। न्यायालय ड्यूटी से गैरहाजिर होने पर वहां दूसरी ड्यूटी लगा दी गई। रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज न होने के कारण वेतन भी रूक गया।

करीब आठ साल बाद सुभाष चंद्र यादव पुलिस लाइंस बस्ती ड्यूटी आमद करने पहुंचे। प्रकरण एसपी दिलीप कुमार की जानकारी में पहुंचा। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से सिपाही सुभाष चंद्र यादव को निलंबित कर दिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें