ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसिपाही ने बढ़ाया खाकी का मान, रुपयों भरा पर्स लौटाया

सिपाही ने बढ़ाया खाकी का मान, रुपयों भरा पर्स लौटाया

बस्ती में वाल्टरगंज थाने के सिहबरा निवासी नियाज कुरैसी बुधवार की सुबह बाइक से किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान भिटिया-वाल्टरगंज मार्ग पर कहीं उनका पर्स गिर गया था। काफी खोजबीन के बाद...

सिपाही ने बढ़ाया खाकी का मान, रुपयों भरा पर्स लौटाया
हिन्दुस्तान टीम,बस्तीWed, 19 Sep 2018 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती में वाल्टरगंज थाने के सिहबरा निवासी नियाज कुरैसी बुधवार की सुबह बाइक से किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान भिटिया-वाल्टरगंज मार्ग पर कहीं उनका पर्स गिर गया था। काफी खोजबीन के बाद पर्स नहीं मिला तो यह मान घर लौट गए कि किसी के हाथ पर्स लग गया होगा। लेकिन नियाज की तकदीर अच्छी थी कि इसी मार्ग से ड्यूटी पर थाने पर जा रहे सिपाही सतीश कुमार पांडेय की नजर पर्स पर पड़ गई।
उन्होंने पर्स थानेदार को सौंप दिया। पहचान पत्र की मदद से थाने पर आए नियाज को उनका पर्स सही-सलामत फिर से मिल गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें