14 को संगठन सृजन अभियान की समीक्षा करेंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी
Gorakhpur News - गोरखपुर में कांग्रेस कमेटी सचिव सत्यनारायण पटेल रविवार को संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक करेंगे। वह पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय करेंगे। बैठक में...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल रविवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। वह पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक करके आगे की रणनीति तय करेंगे। महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने बताया कि पटेल शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे गोरखपुर आएंगे। इसके बाद वह गोरखपुर-देवरिया रोड स्थित फर्नीचर मार्केट में पूर्व सांसद कमल किशोर कमाण्डो के कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक पूर्वांचल के 12 जिलों सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संतकबीर नगर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर के जिला एवं शहर अध्यक्षों, कोऑर्डिनेटर्स और जोनल पदाधिकारियों के साथ होगी।
सत्यनारायण पटेल ने सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन सृजन की अब तक की प्रगति रिपोर्ट लेकर बैठक में शामिल हों। वह सोमवार को सड़क मार्ग से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




